थार सवार युवकों ने खुलेआम लहराए हथियार
Last Updated 29 Apr 2023 09:41:49 AM IST
नोएडा में रील बनाने के लिए युवक बाइक पर या कार पर अक्सर स्टंट करते नजर आते हैं। इस दौरान वह यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई देते हैं।
![]() नोएडा में युवकों ने खुलेआम थार पर सवार होकर हथियार लहराते हुए वीडियो बनाया |
ताजा मामले के मुताबिक युवकों ने खुलेआम थार पर सवार होकर हथियार लहराते हुए वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने इन पर 25 हजार 500 रुपये का चालान किया है। नोएडा के कोतवाली फेस-2 क्षेत्र में थार सवार युवकों के हथियार बनाने का वीडियो वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में थार की खिड़कियों और बोनट पर 10 युवक बैठे दिख रहे हैं, इनमें से पांच पिस्तौल और राइफल लहराते दिख रहे हैं।
शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने चालान की कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स से पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।
| Tweet![]() |