अब विकास की स्पीड को तीन गुना करने का समय आ गया: मुख्यमंत्री योगी

Last Updated 28 Apr 2023 04:30:32 PM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की स्पीड को तीन गुना करने का समय आ गया है। इसके लिए डबल इंजन में तीसरा इंजन लगाने की जरूरत है। इस चुनाव में भाजपा को जीताकर विकास की गति को सही दिशा दें।


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव प्रचार के चौथे दिन शुक्रवार को लखीमपुर खीरी में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के फेल इंजन प्रदेश के विकास को पीछे लेकर जा रहे थे। वहीं जब आपने डबल इंजन की सरकार चुनी तो विकास की गति दोगुनी हो गई है। कहा कि अब विकास की स्पीड को तीन गुना करने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को जब आपने जिताया तो सड़के बन रही हैं। मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है और टूरिज्म के कार्य हो रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि हमारे धार्मिक स्थल राष्ट्रीय एकात्मता के प्रतीक है। इस दिशा में हमारी सरकार छोटी काशी के रूप में विख्यात गोला गोकरण धाम कॉरिडोर का निर्माण करा रही है। कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा होगा तो यहां टूरिस्ट आएंगे। इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। होटल और रेस्टोरेंट खुलेंगे और इस जनपद के अन्नदाता किसानों की फसलों का उचित दाम यहीं पर मिल जाएगा।

उन्होंने कहा कि यहां के अन्नदाता किसान प्रदेश और देश का पेट भरने का कार्य करते हैं। आज यहां के चीनी मिलों की मिठास देश और दुनिया में पहुंचती है।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया के एक ताकत बनकर उभरा है। आज दुनिया काशी की तरफ आकर्षित हो रही है। काशी में काशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प हो गया है और अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। हमारी सरकार दुधवा नेशनल पार्क में ईको टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है। हम नैमिषारण्य में गोला गोकर्णनाथ के लिए कार्य योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को एक-एक आवास, शौचालय और फ्री गैस कनेक्शन के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर को उठाने का कार्य किया है। होली और दीपावली के अवसर पर फ्री में एक एक सिलेंडर भी हर उज्जवला योजना के लाभार्थी को घर तक पहुंचेगा।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment