Gautambudh Nagar: गैंगस्टर रणदीप भाटी और अनिल दुजाना सहित 12 के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated 28 Apr 2023 03:39:52 PM IST

गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी में एक पीड़ित व्यक्ति ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाते हुए गैंगस्टर रणदीप भाटी और अनिल दुजाना सहित 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


पीड़ित के साले और भाई की पूर्व में हत्या हो चुकी है और इस मामले में पीड़ित और उसका भांजा गवाह है। उसका आरोप है कि आरोपी 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे हैं।

थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि थाना दादरी में बीती रात को कमल भाटी पुत्र कुंदन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गैंगस्टर रणदीप भाटी ,अनिल दुजाना, हरेंद्र, रवि, यतेंद्र उर्फ लाला, शक्ति, नवीन उर्फ बिल्लू ,अजीत, सुंदर, अमित खारी, हरेंद्र बंसल, सत्येंद्र बंसल आदि उसकी तथा उसके भांजे की हत्या करने की फिराक में है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के इन बदमाशों पर आरोप लगाया है कि वे उनके भांजे संदीप से संपर्क करके 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार इन बदमाशों में से कुछ ने उसके साले कमल की वर्ष 2012 में हत्या कर दी थी। इस मामले में प्रताप नामक अपराधी को आजीवन कारावास की सजा हुई है।

पीड़ित का आरोप है कि वर्ष 2013 में उसके भाई सपा नेता चमन भाटी की हत्या कर दी गई थी और इस मामले में वह और उसका भांजा संदीप गवाह है। उसका आरोप है कि गैंगस्टर गवाही से मुकरने के लिए उन्हें धमकी दे रहे हैं और उनसे रंगदारी की मांग कर रहे हैं।

 

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment