माफिया मुख्तार अंसारी और भाई अफजल अंसारी पर आज कोर्ट में फैसला, भारी संख्या में पुलिस की तैनाती
गाजीपुर की सांसद-विधायक कोर्ट माफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजल अंसारी पर अपहरण और हत्या के मामले में आज फैसला सुनाएगी।
![]() |
गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी और उसके भाई माफिया मुख्तार अंसारी पर 15 साल पुराने मामले में आज फैसला आने वाला है। नंदकिशोर रूंगटा अपहरण व हत्या कांड और विधायक कृष्णानंद राय हत्या कांड मामले में फैसला सुनाया जाएगा।
गाजीपुर की सांसद-विधायक अदालत आज माफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजल अंसारी पर अपहरण और हत्या के मामले में फैसला सुनाएगी। इसके मद्देनजर अदालत के बाहर भारी बल में पुलिस की तैनाती की गई।
29 नवंबर 2005 को बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने उस समय के विधायक कृष्णानंद राय की गाड़ी पर 400 राउंड गोलियां चलाई गई थी। इस हमले में AK-47 का उपयोग किया गया था। 22 गोलियां लगने से कृष्णानंद राय की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत अफजाल अंसारी, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और एजाजुल हक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
कोयला व्यापारी और VHP कोषाध्यक्ष नंदकिशोर रूंगटा का 1997 में उसके घर से अपहरण करने के बाद हत्या की गई थी। रूंगटा के परिवार से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई। बाद में रूंगटा की हत्या कर दी गई थी। इस अपहरण और हत्या का आरोप भी मुख्तार अंसारी पर लगा था।
आज का दिन मुख्तार अंसारी के लिए बहुत अहम है। बता दें कि अगर कोर्ट सांसद अफजाल अंसारी को 2 साल से अधिक की सजा सुनाती है तो अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता चली जाएगी।
गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट आज बहुचर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में अंसारी और उसके भाई अफजल अंसारी के खिलाफ फैसला सुनाएगी।
| Tweet![]() |