CM योगी का बड़ा बयान, बोले- अब कोई पेशेवर अपराधी, माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता

Last Updated 18 Apr 2023 12:56:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बड़ा बयान दिया है। योगी ने कहा है कि अब कोई भी पेशेवर अपराधी और माफिया किसी को डरा धमका नहीं सकता है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री योगी ने आज लखनऊ के कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी के मफिया राज पर बात की।

CM योगी ने कहा है कि पहले यूपी में कानून व्यवस्था खराब थी, पर उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है। अब कोई भी पेशेवर अपराधी और माफिया किसी को डरा धमका नहीं सकता है।

2017 से पहले यूपी में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे। लेकिन 2017 से लेकर 2023 में एक भी दंगा यूपी में नहीं हुआ। एक बार भी कर्फ्यू यूपी में नहीं लगा। यह निवेश के लिए सबसे अनुकूल अवसर होता है। अब कोई पेशवर अपराधी या  माफिया की को धमका नहीं सकता है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर लगे दंगे के राज्य के कलंक को हम मिटा चुके हैं। 2017 से पहले यूपी दंगे के लिए जाना जाता था। हर दूसरे दिन दंगा होता था। 2012 से 17 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। 2017 के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आई।

 

सीएम योगी ने कहा कि पहले कहा जाता था, जहां से अंधेरा शुरू हो, वहां से उत्तर प्रदेश शुरू हो जाता है। 75 में से 71 जनपद अंधेरे में होते थे। आज ये दूर हो चुका है। आज यूपी के गांवों में स्ट्रीट लाइट्स जगमगा रही हैं।

 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे।

इस मौक पर योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment