Atiq Ahmed Shot : अतीक की हत्या करने वाले हमलावरों ने खुद को बताया मीडियाकर्मी

Last Updated 16 Apr 2023 07:32:54 AM IST

गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की शनिवार रात पुलिसकर्मियों और मीडिया (Media) की मौजूदगी में हत्या करने वाले हमलावर मीडियाकर्मियों के भेष में आए, जिनमें से एक के पास आईडी (ID) और हाथ में माइक भी था।


अतीक की हत्या करने वाले हमलावरों ने खुद को बताया मीडियाकर्मी

जैसा कि पत्रकारों ने अतीक अहमद से पुलिस हिरासत में पूछताछ के बारे में सवाल किया, उन्होंने कहा : मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम.. और बात पूरी होने से पहले ही सिर में गोली मार दी गई।

मौके पर मौजूद एक पत्रकार ने कहा, हमलावरों ने 'सरेंडर, सरेंडर' के नारे लगाए और अपने हथियार जमीन पर फेंक दिए।

इस बीच, प्रयागराज और अन्य सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

प्रयागराज (Prayagraj) में PAC और RAF की टीमों को तैनात कर दिया गया है और घटनास्थल से शवों को हटा दिया गया है।

अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर (Umar) लखनऊ जेल में बंद है, जबकि दूसरा बेटा अली अलग-अलग मामलों में नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।

तीसरे बेटे असद (Asad) को गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया गया और शनिवार को प्रयागराज में दफनाया गया।

चौथा बेटा अहजाम (Ahzam) और सबसे छोटा बेटा अबन (Aban) प्रयागराज के बाल सुधार गृह में रखा गया है।

उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista) आपराधिक मामलों में नाम आने के बाद से फरार है।

आईएएनएस
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment