अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर अखिलेश ने उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।
![]() अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर अखिलेश ने उठाए सवाल |
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि झूठे एनकाउंटर कर भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।
ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपति माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान पुलसि ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए हैं।
| Tweet![]() |