कार बनी आग का गोला, युवक ने कूदकर बचाई जान

Last Updated 13 Mar 2023 07:58:10 PM IST

नोएडा में चलती हुई कार में अचानक से आग लग गई। इसके बाद कुछ मिनटों में ही आग ने पूरी कार को जलकर राख हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी।


कार बनी आग का गोला, युवक ने कूदकर बचाई जान

नोएडा थाना क्षेत्र के सेक्टर 104 मार्केट के पास रेड लाइट पर अचानक एक कार आकर रुकी तभी उसमें आग लग। आग लगते ही कार चला रहा युवक कूद गया। थोड़ी ही देर में आग चपेट में आकर पूरी कार जलकर राख हो गई। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक कार जल चुकी थी। आग लगने के बाद लोग अपनी गाड़ियां लेकर भागने लगे। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

कार में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग किस वजह से लगी। गर्मी शुरू होते ही आग में कार लगने के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment