उमेश पाल हत्याकांड : शूटरों पर इनाम राशि अब ढाई लाख
Last Updated 06 Mar 2023 06:54:38 AM IST
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकाण्ड में शामिल अतीक के बेटे समेत सभी शूटर्स पर डीजीपी डा. डीएस चौहान ने आरोपितों को पकड़ने के लिए इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख रुपये कर दी है।
![]() उमेश पाल हत्याकांड : शूटरों पर इनाम राशि अब ढाई लाख |
यही नहीं शूटर्स का सुराग देने वालों को भी इतनी ही राशि मिलेगी। दरअसल, प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने इनाम बढ़ाने का प्रस्ताव डीजीपी मुख्यालय भेजा था।
शनिवार को डीजीपी ने इस पर मुहर लगा दी। पांच शूटर्स को वांटेड बताया गया है। फिलहाल, सभी शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार के मुताबिक, अतीक के बेटे असद और उसके साथ गोलियां चलाने वाले शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर इनाम पांच गुना बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख रुपये कर दिया गया है।
| Tweet![]() |