उमेश पाल हत्याकांड का एक और आरोपी उस्मान चौधरी मुठभेड़ में ढेर

Last Updated 06 Mar 2023 09:42:42 AM IST

उमेश पाल हत्याकांड के एक अन्य आरोपी को सोमवार को प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।


मुठभेड़ में आरोपी विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी मारा गया

मुठभेड़ में आरोपी विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई।

इसके पहले उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के तीन दिन बाद 27 फरवरी को पुलिस ने एक अन्य आरोपी को मार गिराया था, जिसकी पहचान अरबाज के रूप में हुई।

उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे।

अरबाज समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी था।

पुलिस ने कहा कि उमेश पाल की हत्या के वक्त अरबाज कार चला रहा था।

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को आरोपी बनाया गया है।

हाल ही में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी।

आईएएनएस
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment