आज ‘मोदी है तो मुमकिन है’ वैश्विक नारा बन गया : योगी

Last Updated 23 Jan 2023 06:26:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं को विजेता के भाव रूपी विरासत को संभालने का मंत्र देते हुए कहा कि ‘आज मोदी है तो मुमकिन है’ केवल भारत का नारा नहीं, बल्कि वैश्विक मंत्र बन गया है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए योगी ने भारत की जी-20 अध्यक्षता और उत्तर प्रदेश के चार शहरों में होने वाली समूह की बैठकों का जिक्र करते हुए कहा, हम सब विजेता के भाव से आगे बढ़ें, हमारे पास अनेक संभावनाएं आएंगी।

उन्होंने 10 से 12 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की चर्चा करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कर कमलों से इसे आगे बढ़ाएंगे।

उत्तर प्रदेश नए निवेश के गंतव्य के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को अपनी टीम के साथ आगे आने की आवश्यकता है।

योगी ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा, दुनिया में जहां भी संकट खड़ा हो रहा है, वहां का हर व्यक्ति उम्मीद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर देख रहा है।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment