आज ‘मोदी है तो मुमकिन है’ वैश्विक नारा बन गया : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं को विजेता के भाव रूपी विरासत को संभालने का मंत्र देते हुए कहा कि ‘आज मोदी है तो मुमकिन है’ केवल भारत का नारा नहीं, बल्कि वैश्विक मंत्र बन गया है।
![]() उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए योगी ने भारत की जी-20 अध्यक्षता और उत्तर प्रदेश के चार शहरों में होने वाली समूह की बैठकों का जिक्र करते हुए कहा, हम सब विजेता के भाव से आगे बढ़ें, हमारे पास अनेक संभावनाएं आएंगी।
उन्होंने 10 से 12 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की चर्चा करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कर कमलों से इसे आगे बढ़ाएंगे।
उत्तर प्रदेश नए निवेश के गंतव्य के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को अपनी टीम के साथ आगे आने की आवश्यकता है।
योगी ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा, दुनिया में जहां भी संकट खड़ा हो रहा है, वहां का हर व्यक्ति उम्मीद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर देख रहा है।
| Tweet![]() |