ग्रेटर नोएडा : तेंदुए को लुभाने के लिए मंगवाए गए 3 बकरे, सर्च ऑपरेशन जारी

Last Updated 05 Jan 2023 09:38:41 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में घुसे तेंदुए को पकड़ने का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। गौतमबुद्ध नगर के वन विभाग की टीम के साथ अन्य जिलों की टीम और ट्रेंड लोगो को बुलाया गया है। जाल बिछाए गए हैं और पिंजरा लगाए हुए हैं, लेकिन तेंदुआ वन विभाग को चकमा देकर लोगों के लिए दहशत का पर्याय बना हुआ है।


ग्रेटर नोएडा : तेंदुए को लुभाने के लिए मंगवाए गए 3 बकरे

तेंदुए को पकड़ने के लिए पहले वन विभाग ने मुर्गे लगाए गए थे, लेकिन उन से काम नहीं चला तो आप बकरे मंगाए गए हैं। ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र की अजनारा ली गार्डन हाउसिंग सोसायटी के निमार्णाधीन बिल्डिंग में कुछ दिनों पहले तेंदुआ घुस गया था। 2 दिन पहले इसको एक बार देखा गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद वन विभाग की टीम उसको पकड़ने के लिए वहां पहुंची और लगातार उसे पकड़ने का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन अभी तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है।

तेंदुए को लुभाने के लिए 3 बकरे मंगवाए गए हैं और चारों तरफ से जाल बिछाया गया है। बकरों से पहले वन विभाग ने मुर्गे जाल में लगाए थे, लेकिन आसपास के आवारा कुत्ते और मुर्गो को नोंच-नोंच कर खा गए, जिसके बाद वन विभाग में बकरे मंगवाए हुए हैं। सोसाइटी और आसपास में मौजूद आवारा कुत्तों की वजह से भी तेंदुए को पकड़ पाने में वन विभाग को दिक्कतें आ रही हैं यह कुत्ते लगातार भोंकते रहते हैं और काम में बाधा पहुंचा रहे हैं जिसके चलते तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग असफल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को अथॉरिटी की तरफ से कुत्ता पकड़ने वाली टीम भी सोसाइटी पहुंची थी। कुछ कुत्तों को पकड़ा भी गया है, लेकिन अभी बहुत से कुत्ते हैं जो पकड़ में नहीं आए हैं।

गौतमबुद्ध नगर के डीएफओ के मुताबिक, यह तेंदुआ सोसाइटी के निर्माणाधीन इमारत में छुप कर बैठा हुआ है, जो काफी बड़ी बनी हुई है। उन्होंने बताया है कि वहां बहुत ज्यादा अंधेरा है, जिसकी वजह से तेंदुए को पकड़ने में थोड़ी दिक्कत हो रही है, लेकिन उन्होंने किसी को भी घबराने को नहीं कहा है। उन्होंने कहा है कि किसी को नुकसान नहीं होगा। तेंदुआ जल्द ही पकड़ा जाएगा।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment