नोएडा में महिला पुलिसकर्मी से लूट और मारपीट, एसएचओ सस्पेंड

Last Updated 15 Dec 2022 01:34:22 PM IST

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक 2 दिन पहले रात के वक्त ड्यूटी पर थाने जा रही महिला पुलिसकर्मी से बदमाशों ने मोबाइल लूट की है और उसके साथ मारपीट भी की।


नोएडा में महिला पुलिसकर्मी से लूट और मारपीट, एसएचओ सस्पेंड

महिला पुलिस के चिल्लाने पर बदमाश फरार हो गए। बीते 2 दिनों से इस पूरी घटना पर रबूपुरा थाना में न कोई एफआईआर दर्ज है और न ही कोई शिकायत लिखी गई है। रबूपुरा एसएचओ की इस लापरवाही को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है और एसीपी से लिखित में जवाब मांगा है। साथ ही डीसीपी को इस पूरे घटना का 1 घंटे के अंदर पदार्फाश करने को कहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर की रात में एक महिला पुलिसकर्मी थाने की तरफ अपनी ड्यूटी पर जा रही थी तभी एक सुनसान जगह पर कुछ बदमाशों ने उसका गला दबाकर उसे झाड़ी में खींचने की कोशिश की और उसका मोबाइल लूट लिया। महिला पुलिसकर्मी के साथ उन्होंने मारपीट भी की। पास ही गुजर रहे ट्रैक्टर सवार लोगों ने महिला को बचाया और बदमाश वहां से फरार हो गए।



जानकारी मिली है कि इस मामले को लेकर रबूपुरा थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बजाय मैनेजमेंट में जुटी रही। आज जब इस बात की जानकारी गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को हुई तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए एसएचओ रबूपुरा को सस्पेंड कर दिया और एसीपी से लिखित में जवाब मांगा, साथ ही डीसीपी को आदेश दिए कि जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा किया जाए, बदमाशों को पकड़ा जाए।

 

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment