दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने तोड़ी शादी, दुल्हन ने कहा- उस आदमी का भविष्य क्या है जो अपनी ही शादी के दिन शराब से दूर नहीं रह सकता

Last Updated 15 Dec 2022 10:55:18 AM IST

उन्नाव के सफीपुर इलाके में एक दुल्हन ने इसलिए शादी करने से इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हा शराब के नशे में था।


यूपी में दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने तोड़ी शादी

युवती की शादी कानपुर के एक युवक से होनी थी। जब बारात आई तो वरमाला रस्म के लिए दूल्हा नशे की हालत में मंच पर लड़खड़ाया। दुल्हन ने उसकी हालत देख शादी से इनकार कर दिया और स्टेज से उतर गई।

दोनों परिवारों के सदस्यों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने यह कहते हुए मना कर दिया, उस आदमी का भविष्य क्या है जो अपनी ही शादी के दिन शराब से दूर नहीं रह सकता।

मामला थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्ष शादी से पहले की रस्मों के दौरान एक्सचेंज की गई नकदी और कीमती सामान वापस करने पर सहमत हो गए।

थानाध्यक्ष सफीपुर अवनीश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है।

आईएएनएस
उन्नाव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment