ग्रेटर नोएडा में पार्किंग विवाद में खूनी संघर्ष, 3 लोग घायल

Last Updated 21 Nov 2022 03:28:41 PM IST

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके में दो पक्षों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद जमकर हाथापाई हुई और इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।


ग्रेटर नोएडा में पार्किंग विवाद में खूनी संघर्ष, 3 लोग घायल

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मकनपुर बांगर गांव में गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि बात हाथापाई तक आ गई। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे भी चले और एक दूसरे के सिर पर फावड़े से वार भी किया गया। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया है की इस मामले को लेकर थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.11.2022 को सुबह ग्राम मकनपुर बांगर थाना थाना दनकौर मे डीजे की गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पड़ोसी पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमें थाना दनकौर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है, आरोपी हिरासत में है।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment