यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रैक्टर से टकराई कार, दो की मौत जल कर मौत

Last Updated 21 Nov 2022 01:00:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से जा टकराई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।


मथुरा में ट्रैक्‍टर से टकराने के बाद कार में आग लग गई

पुलिस ने बताया कि हादसे में कार में भीषण आग लग गई, जिससे उसमें सवार दो लोग जलकर मर गए।

नौहझील थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भाटी के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेस-वे पर चांदपुर खुर्द गांव के पास नोएडा से आगरा की तरफ जा रही सड़क पर खड़े एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर से एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार पीछे से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर से टकराते ही कार में आग लग गई और उसमें सवार दो लोग जिंदा जल गए।

भाटी के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और पूरी गाड़ी दोनों कार सवारों सहित जलकर नष्ट हो गई। कार सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी लाला और सोनू कुमार के रूप में हुई है। उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

कार की आगे की सीट पर बैठे दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई। मृतक दिल्ली के रहने वाले थे। पीड़ित नोएडा से आगरा की ओर आ रहे थे।

नोएडा से आगरा की ओर आने वाला यातायात कुछ घंटों के लिए बाधित रहा।

पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर पीड़ितों की पहचान कर ली है।

पुलिस ने बताया कि मृतक लाला और सोनू कुमार हैं, दोनों पूर्वी दिल्ली के पश्चिमी करावल नगर के रहने वाले हैं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

भारटी के मुताबिक, मथुरा जिले की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment