UP: सपा नेता आजम खान का नाम रामपुर वोटर लिस्ट से हटा, नहीं दे पाएंगे वोट

Last Updated 18 Nov 2022 10:31:58 AM IST

समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान को निर्वाचन आयोग से बड़ा झटका लगा है. निर्वाचन आयोग ने उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया है।


समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान (फाइल फोटो)

इसका मतलब है कि सपा के वरिष्ठ नेता रामपुर की अपनी पारंपरिक सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे।

सूची से उनका नाम हटाने का निर्णय रामपुर निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा भाजपा के चुनाव उम्मीदवार आकाश सक्सेना की एक शिकायत पर किया गया, जिन्होंने उनका नाम हटाने के लिए कानून के विभिन्न प्रावधानों का हवाला दिया था।

ईआरओ ने अपने फैसले में कहा, आवेदक (सक्सेना) द्वारा प्रस्तुत आवेदन के साथ अदालत के फैसले/आदेश और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के प्रावधानों के तहत मोहम्मद आजम खान का नाम मतदातासूची से हटा दिया गया है।

गौरतलब है कि रामपुर के विधायक रहे खान को पिछले महीने अभद्र भाषा के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment