ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके के एक गांव में 20 से अधिक दुकानों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क इलाके के एक गांव में बनी कई दुकानों में भीषण आग लगने की सूचना है।
![]() ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके की 20 से अधिक दुकानों में लगी भीषण आग |
भीषण आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। गांव तुगलपुर में बनी करीब 20 से ज्यादा दुकानों में आग लग गई है।
आग इतनी भीषण है कि आसपास के इलाकों में ये आग दूर से ही दिखाई दे रही है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने पर का प्रयास कर रही हैं।
फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है और आसपास के भीड़ और रिहायशी इलाकों को फिलहाल खाली करा लिया गया है। अभी तक मिल रही सूचना के मुताबिक, आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
आग किस वजह से लगी, इसका पता आग बुझने के बाद लगाया जाएगा। मौके पर थाना नॉलेज पार्क की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है, जो लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
| Tweet![]() |