‘टेनी’ वीडियो में राकेश टिकैत को ‘दो कौड़ी का’ कहते नजर आए

Last Updated 24 Aug 2022 11:00:28 AM IST

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अपने बेटे की कथित संलिप्तता को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश सिंह टिकैत को ‘दो कौड़ी का’ बताते हुए नजर आ रहे हैं।


‘टेनी’ वीडियो में राकेश टिकैत को ‘दो कौड़ी का’ कहते नजर आए

वहीं मिश्रा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए टिकैत ने कहा कि उनकी नाराजगी स्वाभाविक है क्योंकि उनका बेटा बीते एक साल से जेल के अंदर जो है।

तिकोनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ की बर्खास्तगी समेत विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में किसानों ने गत बृहस्पतिवार को सुबह से राजापुर मंडी समिति परिसर में 75 घंटे लंबा धरना आयोजित किया था। इसमें राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे। टिकैत ने धरना प्रदर्शन के दौरान एक बातचीत में कहा कि किसानों को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा, तिकोनिया कांड को लेकर ‘टेनी’ की बर्खास्तगी के साथ-साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए कानून भी किसानों का एक बड़ा मुद्दा है।

अपने समर्थकों को दिए गए भाषण के एक वीडियो में मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया। केंद्रीय मंत्री ने समर्थकों से कहा, आपने मुझे जो ताकत दी है, उससे मुझे आत्मविश्वास आया है और मैं यही कहूंगा कि आप मुझे इसी तरह की ताकत देते रहिए..आप सबकी ताकत के बल पर चाहे जितने राकेश टिकैत आएं.., मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह जानता हूं, दो कौड़ी का आदमी है। ‘टेनी’ ने कहा, इसको हम लोगों ने देखा है, दो बार चुनाव लड़ा और दोनों बार जमानत जब्त हो गई। इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता है, इसलिए इस तरह के लोगों को मैं जवाब नहीं देता।

वीडियो में मिश्रा खीरी में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहते सुनाई दे रहे हैं, इसी से टिकैत की राजनीति चलती है, इसी से उनकी रोजी रोटी चल रही है तो वो अपना चलाएं, समय आने पर जवाब दिया जाएगा। इतना जरूर कह सकता हूं मैंने अपने जीवन में कभी कोई गलत कार्य नहीं किया है। लगातार दूसरी बार भाजपा के टिकट पर खीरी से लोकसभा चुनाव जीतने वाले ‘टेनी’ ने कहा, मान लीजिए, हम तेज रफ्तार गाड़ी से कहीं लखनऊ जा रहे हैं तो सड़क पर कई बार कुत्ते भौंका करते हैं। कई बार कुत्ते गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं, यह उनका स्वभाव होता है। उसके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा। जिसका जो स्वभाव होता है, वह उसके अनुरूप व्यवहार करता है। लेकिन, हमारे लोगों का ऐसा स्वभाव नहीं है।

इस बीच केंद्रीय मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकियू नेता टिकैत ने कहा, अरे, हम तो छोटे आदमी हैं, वह बड़ा आदमी है, 50 हजार आदमी लेकर गए थे, तीन दिन तक उनके यहां पर रहे.., तो आदमी गुस्से में कुछ न कुछ तो कहेगा ही। उसका लड़का एक साल से जेल में बंद है तो आदमी गुस्सा कहां उतारेगा। उन्होंने कहा, हमें इनके बयानों पर नहीं जाना है, हम तो जो भी काम करते हैं, जमीन पर करते हैं। एक मुक्ति अभियान सा लगा लखीमपुर में, वहां दहशत बहुत है, अबकी तीन दिन रहे, आगे 13 दिन रह लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया, टेनी गवाहों को डराने का काम करते हैं। लखीमपुर खीरी की घटना पर न्याय हमारी प्रमुख मांग है। कहीं भी आंदोलन होगा तो यह मांग प्रमुखता से रहेगी।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment