नोएडा : सोसाइटी में गार्ड से बदतमीजी करने वाली महिला हिरासत में

Last Updated 21 Aug 2022 06:28:07 PM IST

नोएडा के एक सोसाइटी में एक गार्ड से बदतमीजी करने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो दरवाजा देरी से खोले जाने के कारण एक गार्ड से बदतमीजी करती नजर आई।


नोएडा : सोसाइटी में गार्ड से बदतमीजी करने वाली महिला हिरासत में

हालांकि नोएडा पुलिस नें मामले का संज्ञान लेते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। नोएडा पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें एक महिला थाना सेक्टर-126 क्षेत्रांतर्गत जेपी विशटाउन सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड से अभ्रद्र व्यवहार कर रही थी, वीडियो का संज्ञान लेकर थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा महिला (भाव्या रॉय) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

महिला का वीडियो करीब 2 मिनट से अधिक का है। वीडियो जेपी ग्रीन विश सोसाइटी का है। वीडियो में महिला गार्ड का हाथ पकड़े हुई है और गार्ड महिला के सामने गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है।

हालांकि महिला शराब के नशे में थोड़ी देर बाद अभद्र भाषा का उपयोग करती सुनाई दे रही हैं और बार बार गार्ड का कॉलर भी पकड़ लेती है। महिला की लगातार बदतमीजी के बाद गार्ड नाराज होकर नौकरी छोड़ने तक की बात कर रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment