यूपी : बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच के लिए योगी सरकार ने कमेटी बनाई

Last Updated 21 Aug 2022 03:23:59 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार देर रात मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। इस कमेटी का नेतृत्व पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह करेंगे।


बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच

समिति उन परिस्थितियों की जांच करेगी, जिनमें घटना हुई थी और यह भी सुझाव देगी कि इस घटना को दोबारा होने से कैसे रोका जाए।

मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल समिति के सदस्य होंगे।

कमेटी अपनी जांच पूरी कर 15 दिन के अंदर सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस घटना पर आदेश जारी किया है।

जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में मची भगदड़ में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में जब घटना हुई, उस समय मंदिर की ऊपरी मंजिल पर जिलाधिकारी, एसएसपी और नगर आयुक्त के तीन वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारी और उनके परिवार मंदिर की बालकनी से 'दर्शन' कर रहे थे।

घटना के वक्त कथित तौर पर मंदिर का एक निकास द्वार बंद कर दिया गया था।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment