लखनऊ में ठीक होने वालों की संख्या अधिक, नए मामले हुए कम

Last Updated 21 Aug 2022 10:14:52 AM IST

लखनऊ में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए।


कोविड 19

यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि के दौरान लगभग 119 लोग ठीक भी हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आलमबाग में 33 मामले, अलीगंज में 14, चिनहट में 14, सरोजिनी नगर में 10, एनके रोड में 9 और इंदिरा नगर में 3 मामले दर्ज किए गए।

राज्य ने दिन के दौरान कुल 592 मामले दर्ज किए।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, राज्य में कुल 62,597 कोविड टेस्ट किया गया और अब तक कुल 12,09,03,551 सैंपल्स का परीक्षण किया गया है।

उत्तर प्रदेश में 4,576 सक्रिय मामले हैं। इनमें से अधिकतर होम आइसोलेशन में हैं। राज्य ने अब तक कोविड वैक्सीन की कुल 36,07,12,517 डोज दी जा चुकी हैं।

पात्र लाभार्थियों के लिए बूस्टर खुराक पर ध्यान केंद्रित करते हुए रविवार को राज्य की राजधानी में एक मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा, "जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने कम से कम छह महीने या 26 सप्ताह पहले अपनी दूसरी डोज ली है, वे बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।"

डॉ. एम.के. लखनऊ में टीकाकरण के प्रभारी सिंह ने कहा, राज्य की राजधानी में 95 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment