एसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर लगे गंभीर आरोप, श्रीकांत त्यागी को दिलवाए थे सचिवालय के पास

Last Updated 09 Aug 2022 09:35:28 PM IST

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोपी को उपलब्ध कराए थे, विधायक और सचिवालय के स्टीकर। दिल्ली से उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों में आरोपी छुपा रहा। नोएडा सोसाइटी विवाद मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी को उसकी गाड़ियों में लगे विधायक और सचिवालय के स्टीकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उपलब्ध कराए थे।


एसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य

पुलिस कमिश्नर का कहना है कि आरोपी ने पुलिस से पूछताछ में यह सारी इनफार्मेशन बताई है।

नोएडा सोसाइटी मामले में पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को उसके तीन अन्य सहयोगियों के साथ मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को नोएडा लाकर मीडिया के सामने बात करते हुए बताया की सोसाइटी में वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने परिवार से बात की थी और एक्शन शुरू कर दिया था।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि पुलिस की 12 टीमें बनाई गई थीं, जो आरोपी की तलाश कर रही थीं। इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी और ह्यूमन टेक्नोलॉजी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी नोएडा से दिल्ली गया और एयरपोर्ट की तरफ भागा, लेकिन वीडियो तब तक वायरल हो चुका था। उसके बाद उसने शुक्रवार को मेरठ में रात गुजारी, उसके बाद सारे डिवाइस चेंज कर के वो हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश पहुंचा। रविवार को वो फिर यूपी आया। लगातार मुजफरनगर, मेरठ के आसपास रहा। उसके साथ उसके 3 सहयोगी भी थे। राहुल, नकुल त्यागी और संजय। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया की आरोपी उत्तर प्रदेश की सीमाओं से बाहर गया था और रेडियो साइलेंस और इलेक्ट्रॉनिक साइलेंस इस्तेमाल करके छुप रहा था।

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक करीब 3 साल पहले सोसाइटी में यह विवाद शुरू हुआ था।

आरोपी ने जगह बार-बार बदली। करीब 4 दिन तक अपने आप को छुपाए रखा। आरोपी से जप्त की गई सभी गाड़ियों के नंबर ट्रिपल जीरो 1 से शुरू होते हैं, जिन्हें आरोपी ने बिल्डिंग के माध्यम से खरीदा था जिनकी कीमत 110000 प्रति नंबर है।

सारे स्टीकर पुराने पॉलिटिकल सहयोगी थे स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रोवाइड करवाया था।

अभी तो श्रीकांत व उसके सहयोगी की गिरफ्तारी पर बीजेपी द्वारा 100000 का और प्रमुख सचिव गृह द्वारा 200000 का पुरस्कार प्रदान किया गया है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment