यूपी में बिजली के बड़े उपभोक्ताओं को राहत, बिजली हुई सस्ती, नई दरें जारी

Last Updated 24 Jul 2022 07:41:20 AM IST

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार को सूबे के बिजली के बड़े उपभोक्ताओं को राहत दी है।


यूपी में बिजली सस्ती, नई दरें जारी

आयोग ने Rs सात प्रति यूनिट की बिजली दर के स्लैब को खत्म कर दिया है और अब पांच सौ यूनिट से ज्यादा की खपत वालों को Rs साढ़े छह यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा। इसके साथ ही आयोग ने कामर्शियल कनेक्शन में सभी के यहां मीटर लगाने की अनिवार्यता के तहत अनमीर्टड श्रेणी को समाप्त कर दिया है।

विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई दरें घोषित कर दी हैं।

नई व्यवस्था में आयोग ने बिजली उपभोग की दरों को तो कम किया ही है, अब तक लागू Rsसात प्रति यूनिट का स्लैब समाप्त कर दिया गया है।

प्रदेश के शहरी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जीरो से 100 यूनिट तक Rs5.50 प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट तक Rs5.50 प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट Rs6.00 और 300 यूनिट के ऊपर Rs6.50 प्रति यूनिट के हिसाब से दरें निर्धारित की गई हैं।

इसी तरह ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को जीरो से 100 यूनिट तक Rs3.35 प्रति यूनिट, 101-150 यूनिट तक 3.85 प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक 5.00 प्रति यूनिट और 300 से ऊपर यूनिट होने पर Rs5.50 प्रति यूनिट देना होगा, जबकि ग्रामीण घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक Rsतीन में बिजली दी जाएगी। ग्रेटर नोएडा में बिजली दरों में करीब 10 फीसद की कमी की गई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment