हाथरस में कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 6 की मौत

Last Updated 23 Jul 2022 11:12:48 AM IST

उत्तरप्रदेश के हाथरस में सात कंवड़ियों को डंपर से रौंदने का मामला सामने आया है।


हाथरस में कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 6 की मौत

मध्यप्रदेश के रहने वाले सात कांवड़ियों को उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक डंपर ने बुरी तरह से रौंद दिया, जिसमें पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। ये सभी कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर लौट रहे थे।

मृतक कांवड़िये मध्यप्रदेश में ग्वालियर के उटीला थाना इलाके के बांगीपुरा गांव के रहने वाले थे। हादसे में एक घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



यह घटना शुक्रवार देर रात सवा दो बजे की बताई जा गयी है। मौके पर मौजूद एक कांवड़िये ने बताया कि हम एक ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी ड्राइवर ने डंपर चढ़ा दिया।

हादसा हाथरस में कोतवाली सादाबाद बढ़ार चौराहे पर हुआ। आगरा जोन के ADG राजीव कृष्ण ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भाग निकला।

42 लोगों का जत्था एक साथ गंगाजल लेकर जा रहा था।

उत्तर प्रदेश के हाथरस-सादाबाद मार्ग पर शनिवार तड़के एक डंपर ने गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने बताया कि हाथरस के सादाबाद थाने में शनिवार तड़के करीब सवा दो बजे सात कांवड़ श्रद्धालुओं को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें 6 की मौत हो गई और एक घायल हो गया। वे अपने कांवड़ के साथ हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ये सभी ग्वालियर के रहने वाले थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के वक्त पांच की तुरंत घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक की मौत अस्पताल में हो गई। अभी एक घायल का उपचार हो रहा है। डंपर को पकड़ लिया गया है अवाश्यक कार्यवाही की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी आगरा जोन और आईजी अलीगढ़ मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्वालियर के कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहा था। सादाबाद से चार किलोमीटर पहले बढ़ार चौराहे के पास पीछे से आ रहे अनयिंत्रित डंफर कांवड़ियों को रौंदते हुए चला गया। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

 

एजेंसियां/समयलाइव डेस्क
हाथरस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment