UP: आसमानी बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, CM योगी ने किया 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान

Last Updated 21 Jul 2022 10:53:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने से मरे लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार को राज्य में अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है।

प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक प्रदेश में बिजली गिरने की घटनाओं में कुल 14 लोगों की मृत्यु हुई है। इसमें कहा गया है कि इनमें बांदा में सबसे ज्यादा चार लोगों की मौत हुई है।

इसमें कहा गया है कि इसके अलावा फतेहपुर में दो तथा बलरामपुर, चंदौली, बुलंदशहर, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, सुल्तानपुर और चित्रकूट जिलों में वज्रपात से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

जानकारी के अनुसार इसके अलावा विभिन्न जिलों में बिजली गिरने की घटनाओं में कुल 16 लोग जख्मी भी हुए हैं।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली के कारण हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

आदित्यनाथ ने बिजली गिरने की घटनाओं में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।

गौरतलब है कि करीब एक महीने तक मानसून की बेरुखी के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों में झमाझम बारिश हुई।
 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment