UP: रायबरेली में कार पर पलटा रेत से लदा ट्रक, एक परिवार के 5 लोगों की मौत
Last Updated 20 Jul 2022 11:08:39 AM IST
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में तेज रफ्तार ट्रक के पलटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा रायबरेली-प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार की रात हुआ।
![]() |
मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, परिजन एक ढाबे पर खाना खाने के लिए निकले थे और खाने के बाद घर लौट रहे थे, तभी भारी सामान से लदे ट्रक ने कार को ओवरटेक करने की कोशिश की और कार पर पलट गया।
कार और उसमें सवार लोग ट्रक के नीचे दब गए। शवों को बाहर निकालने में काफी समय लगा।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतकों की पहचान 45 वर्षीय राकेश अग्रवाल, उनकी पत्नी सोनम (35), राकेश की भाभी रुचिका और बच्चे रेयांश व रायसा के रूप में हुई है।
| Tweet![]() |