मेरठ : पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की सौ करोड़ की संपत्ति कुर्क

Last Updated 14 Jul 2022 07:58:49 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के खिलाफ अवैध रूप से मीट का कारोबार करने के मामले में उनकी करीब सौ करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।


उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी

बुधवार को सुबह याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी को कुर्की की कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति पशु कटान के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से याकूब और उनका पूरा परिवार लंबे समय से फरार है।

इस बाबत कई बार उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया था। याकूब ने उच्च न्यायालय से राहत पाने की भी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

मेरठ के एएसपी चंद्रकांत मीणा ने इस मामले की जांच के आधार पर बताया कि अल फहीम मीटेक्स कंपनी की आड़ में याकूब का परिवार चार अलग-अलग कंपनियां चला रहा था, जिससे टैक्स की चोरी की जा सके।

दो कंपनी में याकूब का परिवार शेयर धारक है, जबकि अल फोजान कंपनी इमरान के बेटे फोजान के नाम पर है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
मेरठ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment