अयोध्या प्रशासन ने व्यापारियों से दुकानें खाली करने का दिया अल्टीमेटम

Last Updated 13 Jul 2022 10:25:31 AM IST

अयोध्या प्रशासन ने यहां के हनुमान गढ़ी रोड के किनारे दुकान चला रहे व्यापारियों को अल्टीमेटम जारी कर कहा कि वे तीन दिनों के भीतर अपनी दुकानें हटा लें, वरना उनके प्रतिष्ठान जबरन हटाए जाएंगे, क्योंकि सड़क को चौड़ा किया जाएगा।


अयोध्या प्रशासन ने व्यापारियों से दुकानें खाली करने का दिया अल्टीमेटम

सड़क चौड़ीकरण के लिए हनुमान गढ़ी रोड के दोनों ओर बड़ी संख्या में दुकानों का जमावाड़ा है, जिन्हें गिराना होगा।

अयोध्या प्रशासन ने हनुमान गढ़ी रोड पर जन संबोधन प्रणाली के माध्यम से दुकानदारों को दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम जारी करते हुए घोषणाएं कीं।

व्यापारियों ने राज्य सरकार और अयोध्या प्रशासन पर उनकी दुकानों को गिराने से पहले उनके पुनर्वास के वादे से पीछे हटने का आरोप लगाया है।

इसके अलावा, महीनेभर चलने वाला वार्षिक सावन मेला 16 जुलाई से शुरू होगा और व्यापारी चाहते हैं कि मेला खत्म होने तक फैसला टाल दिया जाए। मेला दो साल बाद लग रहा है।

व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्ता ने बुधवार को कहा, "जिला प्रशासन ने व्यापारियों को उनकी दुकानों को ध्वस्त करने से पहले मौजूदा दुकानों के पीछे या उसी क्षेत्र में जमीन आवंटित करने का आश्वासन दिया था। जिला प्रशासन द्वारा हर बैठक में यह आश्वासन दिया गया था।"

उन्होंने कहा, "आज तक न तो दुकानदारों को जमीन उपलब्ध कराई गई और न ही दुकानों का निर्माण शुरू किया गया। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन तीन दिन में दुकानें हटाने का अल्टीमेटम जारी कर रहा है।"



सड़क चौड़ीकरण परियोजना में करीब 500 दुकानें रोड़ा बनी हुई हैं। भाजपा से जुड़ी अयोध्या की व्यापारियों की लॉबी भी इस कदम का विरोध कर रही है, लेकिन कोई भी उनका विरोध दर्ज करने को तैयार नहीं है।

एक नेता ने कहा, "हम मुख्यमंत्री से मिलने और उन्हें इस मुद्दे से अवगत कराने की कोशिश करेंगे।"

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment