दारूल उलूम की अपील, ईद-उल-अजहा पर गोवंश की कुर्बानी न दें

Last Updated 09 Jul 2022 07:59:21 AM IST

उप्र के सहारनपुर स्थित देवबंद में सामाजिक संगठन दारुल उलूम ने ईद-उल-अजहा के मद्देनजर गोवंश की कुर्बानी नहीं देने की अपील की है।


दारूल उलूम की अपील, ईद-उल-अजहा पर गोवंश की कुर्बानी न दें

इस बीच प्रशासन ने भी शनिवार को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरतते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की पूरी तैयारी कर ली है।

अधिकारियों ने जिला मुख्यालय से लेकर थाना स्तर पर शांति समितियों के माध्यम से इस पर्व पर लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मुसलमानों से अपील की है कि वे किसी भी सूरत में सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं की कुर्बानी नहीं करें। यदि कहीं इस तरह की घटना पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दारूल उलूम देवबंद ने भी हर साल की तरह इस साल भी मुसलमानों से गौवंश सुरक्षा अधिनियम के मद्देनजर अपील की है कि वे किसी भी सूरत में गौवंश की कुर्बानी न करें। इस कानून के तहत गौवंश की कुर्बानी गैर कानूनी घोषित है। दारूल उलूम देवबंद ने गौहत्या के खिलाफ फतवा भी जारी किया हुआ है।

दारूल उलूम के शीर्ष अधिकारी मोहत्मिम अबुल कासिम नौमानी ने मुसलमानों से कहा कि वे ईद का पर्व शांति एवं सौहाद्र्र से मनायें और नमाज मस्जिदों के भीतर ही अदा करें। सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं की कुर्बानी ना करें और ना ही पशुओं के अवशेषों को सड़कों पर खुलेआम फेंके।

वार्ता
सहारनपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment