यूपी : 13.68 लाख से अधिक बच्चियों को मिला कन्या सुमंगला योजना का लाभ

Last Updated 06 Jul 2022 03:44:38 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले 100 दिनों में कन्या सुमंगला योजना के तहत एक लाख से अधिक बालिकाओं को जोड़ा है। उत्तर प्रदेश में 13.68 लाख से अधिक बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिला है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यह योजना प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को प्रमुख रूप से लाभान्वित कर रही है।

सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, प्रदेश की 24 करोड़ से अधिक आबादी को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराना योगी आदित्यनाथ सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दूसरे कार्यकाल में 14,085 जोड़ों का विवाह कराया गया। अब तक कुल 2.82 लाख जोड़ों का विवाह हो चुका है और उन्हें अनुदान दिया गया है।

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 82,520 स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड और सामुदायिक निवेश कोष के रूप में 400 करोड़ रुपये वितरित किए गए।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धावस्था पेंशन के 2.25 लाख नए और निराश्रित महिला पेंशन के 6,683 नए लाभार्थी योजना से जुड़े। अब तक कुल 98.28 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित हो रहे हैं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment