उप्र : योगी ने दी अफसरों को खुली छूट, नमाज के बाद हिंसा मामले में 13 FIR, 237 गिरफ्तार

Last Updated 12 Jun 2022 05:18:38 AM IST

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज सहित कई शहरों में हुये उपद्रव के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चल कर कड़ाई से पेश आयें।


उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

साथ ही मुख्यमंत्री ने यह ताकीद भी की है कि ‘एक भी निदरेष को छेड़ें नहीं और किसी दोषी को छोड़ें नहीं। साथ ही असामाजिक तत्चों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाये जो नजीर बने, जिससे दोबारा कोई इसकी पुनरावृत्ति न कर सके।’

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अधिकारियों के पास सभी तरह के निर्णय लेने का अधिकार है। स्थान विशेष के जमीनी हालात को देखते हुए अपने यथोचित निर्णय लें। इस बीच राज्य के विभिन्न जिलों में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 13 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 237 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा बैठक में योगी ने कहा कि कल कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद और अंबेडकर नगर सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक शांति एवं सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। इससे पहले 03 जून को कानपुर में भी ऐसी ही कोशिश की गई थी। तब भी सतर्कता के निर्देश दिये गये थे जिससे प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शांति बनी रही।

यह शांति व्यवस्था चिर स्थायी रहे, इसके लिए सतर्क सावधान रहना होगा। उन्होंने कल की घटना के बाद समाज विरोधी कुत्सित प्रयास करने वालों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस व प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही किये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, ‘फिलहाल स्थिति नियंतण्रमें है, किंतु हमें हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा। पुलिस और प्रशासन हर पल अलर्ट मोड में रहे।’

प्रयागराज में हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद गिरफ्तार

पुलिस ने शुक्रवार को शहर में हुए पथराव के मास्टरमाइंड जावेद अहमद सहित 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया, जावेद अहमद से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिसके आधार पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ/प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment