ज्ञानवापी मामला : हिंदू वादी संगठन ने अधिवक्ता हरिशंकर जैन को हटाया

Last Updated 01 Jun 2022 10:25:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में हिंदू पक्षकारों में शामिल हरिशंकर जैन को सभी मुकदमों से हटाने का फैसला लिया गया है।


ज्ञानवापी केस : हिंदू वादी संगठन ने हरिशंकर जैन को हटाया (फाइल फोटो)

साथ ही, बिसेन ने हरिशंकर जैन की अध्यक्षता में चल रही हिंद साम्राज्य पार्टी से भी इस्तीफे देने का ऐलान किया है।

बिसेन ने बुधवार को न्यूज एजेंसी को बताया, "मैंने हिंद साम्राज्य पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, जिसमें मैं राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय महासचिव के पदों पर रहा हूं।"

ज्ञानवापी मामले पर उनके फैसले के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर, बिसेन ने कहा, "जैन इस मामले में केवल एक वकील हैं और एक वकील को कभी भी बदला जा सकता है।"

जैन और बिसेन के बीच मतभेद 6 मई के बाद कोर्ट आयोग के सर्वेक्षण के साथ खुलकर सामने आने लगे थे। जब वीवीएसएस प्रमुख द्वारा केस वापस लेने वाला बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

9 मई को बिसेन ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मामले से जुड़े अन्य पांच मामलों के लिए बयान दिया था, जिसमें वह एक वादी है।

आईएएनएस
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment