जयंत चौधरी होंगे राज्यसभा के लिए सपा के तीसरे उम्मीदवार, SP-RLD के होंगे संयुक्त प्रत्याशी

Last Updated 26 May 2022 11:51:00 AM IST

राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थित तीसरे उम्मीदवार होंगे।


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को संवाददाताओं को बताया कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी राज्यसभा चुनाव में सपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। इससे पहले सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय लोक दल सपा का सहयोगी संगठन है और उसने हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ा था और उसे आठ सीटें मिली थीं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों के लिए आगामी 10 जून को मतदान होगा।

पार्टी पहले ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है। एक अन्य सपा प्रत्याशी जावेद अली हैं।

समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी को समर्थन का ऐलान कर लोकसभा चुनाव के लिए सपा-रालोद गठबंधन को मजबूत करने का पहला कदम उठाया है।

जयंत के शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में रालोद के आठ विधायक हैं और सीट जीतने के लिए एक उम्मीदवार को 37 वोट चाहिए।

इस बीच, समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने कहा कि पार्टी आजमगढ़ लोकसभा सीट पर आगामी उपचुनाव में डिंपल यादव को मैदान में उतार सकती है।

अखिलेश यादव के मार्च में लोकसभा से इस्तीफा देने और राज्य की राजनीति में सक्रिय रहने का विकल्प चुनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में सपा के 111 सदस्य हैं और वह अपने तीन उम्मीदवारों को आसानी से राज्यसभा भेज सकती है।

आईएएनएस/भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment