NIA डिप्टी एसपी हत्याकांड में दो को फांसी की सजा

Last Updated 22 May 2022 03:14:40 AM IST

बहुचर्चित एनआईए डिप्टी एसपी तंजील अहमद हत्याकांड में न्यायालय ने मुख्य अभियुक्त मुनीर अहमद व रैयान को फांसी की सजा सुनाई है।


NIA डिप्टी एसपी हत्याकांड में दो को फांसी की सजा

न्यायालय ने दोनों आरोपियों को आदतन हत्या को दोषी करार देते हुए हत्याकांड को जघन्यतम अपराध माना है।

अभियोजन पक्ष ने न्यायालय का फैसला आने के बाद जघन्यतम अपराध में कमी आने की संभावना जताई है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायालय पंचम में एनआईए डिप्टी एसपी तंजीम अहमद हत्याकांड की काफी समय से सुनवाई चल रही थी, न्यायालय ने 20 मई 2022 को मुख्य अभियुक्त मुनीर अहमद एवं रैयान को दोषी करार दिया था, आज न्यायालय ने दोनों को फांसी की सजा सुनाई है।

जिला शासकीय अधिवक्ता वरुण राजपूत एवं अपर जिला शासकीय अधिवक्ता आनंद जंघाला ने बताया कि अभियोजन की पूरी टीम ने मामले में 19 गवाहों के बयान दर्ज कराकर 107 साक्ष्य हाजिरी पूरी कराई, पूरी टीम के सहयोग से न्यायालय में मामले की सुनवाई पूरी की जा सकी।

2 अप्रैल 2016 को एनआईए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद की उस समय पत्नी सहित हत्या कर दी गई थी,जब वह स्योहारा से कस्बा सहसपुर अपने घर जा रहे थे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
बिजनौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment