काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर धन्य हुआ : देउबा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में अपने स्वागत- सत्कार से नेपाल के प्रधानमंत्री अभिभूत हो गए।
![]() नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने काशी कोतवाल कालभैरव मंदिर व नेपाली मंदिर (काशी के पशुपतिनाथ मंदिर) में भी दर्शन- पूजन किया। |
रविवार को काशी पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने सपत्नीक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन- पूजन किया। बाबा दरबार में हाजिरी लगाने के बाद उन्होंने कहा कि बाबा के दर्शन पाकर हम इस जन्म में धन्य हो गए। इसके लिए हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं।
नेपाल के पीएम ने काशी की सुंदरता में लग रहे चार चांद को देख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की प्रशंसा की। जगह- जगह अपने ग्रैंड वेलकम को देख उन्होंने हाथ हिलाकर काशीवासियों का अभिवादन किया। नेपाली पीएम ने काशी कोतवाल कालभैरव मंदिर व नेपाली मंदिर (काशी के पशुपतिनाथ मंदिर) में भी दर्शन- पूजन किया।
वहां से तारांकित होटल में लौटकर नेपाली पीएम संग हाई लेवल डेलीगेशन संग बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत के साथ जुड़ाव व विकास पर चर्चा की।
नेपाल के प्रधानमंत्री व उनकी पत्नी 34 सदस्यीय नेपाली दल के साथ रविवार को पूर्वाह्न विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर पहुंचे। वहां दर्शन- पूजन करने के बाद नेपाल के पीएम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। वहां वैदिक मंत्रोच्चार और डमरू के डम- डम के बीच उनका स्वागत किया गया।
बाबा दरबार में विधि विधान से अभिषेक करने के बाद नेपाली दल ने नव्य व भव्य विश्वनाथ कॉरिडोर का भ्रमण कर उसकी खूबसूरती निहारी। विश्वनाथ धाम के निर्माण से काशी विश्वनाथ व मां गंगा के सीधे जुड़ाव की जानकारी मिलने पर उन्होंने इस कार्य की सराहना की।
नेपाली पीएम विश्वनाथ धाम से होते हुए ललिता घाट स्थित नेपाली मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने विधि-विधान से पूजन अर्चन किया और फिर मंदिर में बनने वाले वृद्धाश्रम का भूमि पूजन किया। नेपाल के प्रधानमंत्री ने वृद्ध आश्रम में रह रही महिलाओं और विद्यार्थियों से कुशलक्षेम पूछा और मंदिर में सरकार की ओर से सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन दिया।
| Tweet![]() |