Gorakhnath Temple Attack: पुलिस पर हमला करने वाला शख्स गिरफ्तार, 'अल्‍लाह-हू-अकबर' का नारा लगा किया था हमला

Last Updated 04 Apr 2022 11:57:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर एक व्यक्ति ने प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के दो कांस्टेबलों पर कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह शख्स जबरन मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहा था।


सांकेतिक फोटो

ये घटना रविवार देर शाम की है और गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुर्तजा के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 'अल्लाहु अकबर' का धार्मिक नारा लगाकर जबरन मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की।

गोरखपुर जोन के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) अखिल कुमार ने कहा, "आरोपी ने धारदार हथियार के साथ मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसके बाद हमारे दो पीएसी कांस्टेबल घायल हो गए। वह गेट के पास एक पीएसी पोस्ट पर गया और उसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की।"

उन्होंने कहा कि हमले में घायल हुए आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायल कांस्टेबल गोपाल कुमार गौर और अनिल पासवान को गुरु गोरखनाथ अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और उनका बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

एडीजी ने कहा, "आरोपी का भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसका नाम मुर्तजा है और वह गोरखपुर का रहने वाला है।"

उन्होंने कहा कि आतंकी हमले से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर मंदिर जाते रहते हैं।

मंदिर के गेट के पास तैनात एक ट्रैफिक कांस्टेबल ( यातायात आरक्षी) रमेश सिंह ने बताया कि ‘हमें समझ में नहीं आया कि वह अचानक क्यों आया और मंदिर के गेट पर तैनात पीएसी कांस्टेबल पर हमला कर दिया।’

गोरखनाथ मंदिर के कर्मचारी विनय कुमार गौतम ने कहा कि एक व्यक्ति ने मंदिर के गेट पर एक धार्मिक नारा लगाया और दो पीएसी कांस्टेबल को धारदार हथियार से घायल कर दिया और वह हथियार को गमछा में छिपा रहा था।

 

आईएएनएस
गोरखपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment