BJP संग जाने की अटकलों पर ओपी राजभर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सपा के साथ 2024 के लिए कर रहे तैयारी

Last Updated 19 Mar 2022 03:42:39 PM IST

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह से किसी भी प्रकार की मुलाकात को नकार दिया है।


साथ ही उनकी साथ वायरल हो रही फोटो को पुरानी बताया है। बोले हम सपा के साथ 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सुभासपा पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर के मिलने की खबरें 18 मार्च से ही उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसी से यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि सुभासपा प्रमुख यूटर्न लेकर अखिलेश यादव को तगड़ा झटका दे सकते हैं। हालांकि इन सब कयासों के बीच पहले सुभासपा के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने ट्वीट कर इन खबरों का खंडन किया फिर एक चैनल से बात करते हुए ओपी राजभर ने भी इन खबरों को निराधार बताया है।

ओपी राजभर से जब अमित शाह से मुलाकात की खबरों को लेकर सवाल किया गया तो वह बोले- न मुलाकात हुई, न बात हुई, हम समाजवादी पार्टी के साथ थे और आगे भी रहेंगे। भाजपा के साथ गठबंधन का कोई इरादा ही नहीं है।

गाजीपुर के जहूराबाद से नवनिर्वाचित विधायक ओम प्रकाश राजभर ने अमित शाह या फिर किसी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता के साथ हाल में ही मुलाकात की खबरों का खंडन किया है। राजभर ने कहा कि अब तो हमारा तथा भाजपा का रास्ता अलग है। गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की फोटो वायरल होने पर उन्होंने कहा कि यह तो भाजपा का खेल है। पुरानी फोटो ही वायरल करा दी है। राजभर ने कहा कि हम तो अब अखिलेश यादव के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम तो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर 2024 का लोकसभा का भी चुनाव लड़ेंगे।

राजभर ने कहा कि मैं तो अखिलेश यादव के साथ हूं और 25 मार्च को लखनऊ में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी मैं मंच पर नहीं रहूंगा। हम तो सपा से मिलकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमने गाजीपुर के जहूराबाद में 28 मार्च को एक कार्यक्रम रखा है। इस कार्यक्रम के मंच पर हमारे साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं तो सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि राजभर समाज अब भाजपा के साथ नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के साथ है। अमित शाह से मिलने की खबर झूठी है। उनके साथ जो फोटो वायरल हो रही वो पुरानी है। मेरी हाल में तो धर्मेन्द्र प्रधान तथा सुनील बंसल से भी मुलाकात नहीं हुई है। अमित शाह से तो विधानसभा चुनाव से बहुत पहले मिला था।

मुलाकात की तस्वीरों पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी तो बहुत सी तस्वीरें अमित शाह के साथ हैं। पचासों फोटो मीडिया के पास होंगी। कहीं भी लगाकर वे लोग फिट कर देते हैं। राजभर ने कहा कि हम सपा के साथ हैं और रहेंगे।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment