मुख्यमंत्री योगी गुरू रविदास की जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर पहुंचे, संत को किया नमन

Last Updated 16 Feb 2022 01:11:18 PM IST

संत रविदास की जयंती पर उनकी जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और गुरु के चरणों में शीश झुकाया।


मुख्यमंत्री योगी संत रविदास की जन्म स्थली सीर

इस दौरान उन्होंने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा प्रत्येक भारतीय को नई प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यहां विकास की तमाम योजनाएं चल रही हैं। मुख्यमंत्री योगी ने संत रविदास मंदिर पहुंचकर संत शिरोमणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शीश नवाया। उन्होंने संत की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शीश नवाया और अमृतवाणी पाठ के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि पूज्य संत रविदास जी की जन्मस्थली सीरगोवर्धन यूपी की सांस्कृतिक नगरी काशी में है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सीरगोवर्धन के सुंदरीकरण और पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। संत शिरोमणि रविदास जी की स्मृति में पार्क निमार्णाधीन है।

योगी आदित्यनाथ ने प्रसाद ग्रहण किया और गुरु की महिमा का भी बखान किया। मंदिर परिसर में लगभग आधा घंटे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे और दर्शन पूजन के साथ ही संत निरंजनदास से विचार विमर्श के साथ ही लंगर हाल जाकर लंगर और प्रसाद का भोग भी लगाया।

उन्होंने कहा कि सीर गोवर्धन के विकास के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है। परिसर में लंगर हाल का निर्माण अब पूरा हो चुका है, जबकि रविदास पार्क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आगे भी मंदिर परिसर में विकास के लिए भाजपा सरकार सभी जरूरी कार्य करेगी।

संत रविदास मंदिर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री योगी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लोगों को अपने वाराणसी जाने के बारे में जानकारी दी। एक ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा-आज मैं वाराणसी के गोवर्धनपुर में पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होऊंगा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन की सरकार उनकी पावन जन्मस्थली के समग्र विकास हेतु पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है।

आईएएनएस
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment