यूपी चुनाव : भाजपा ने जारी की 45 उम्मीदवारों की नई सूची, बलिया नगर से दयाशंकर सिंह और अमेठी से पूर्व सांसद संजय सिंह को बनाया उम्मीदवार

Last Updated 07 Feb 2022 11:42:53 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है।


45 उम्मीदवारों की नई सूची में भाजपा ने योगी सरकार के मंत्री स्वाति सिंह के पति और प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से चुनावी मैदान में उतारा है । पिछली बार इस सीट से चुनाव जीते प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल को पार्टी ने इसी जिले की बैरिया सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने इस सीट के वर्तमान विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काट दिया है।

रविवार देर रात जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, भाजपा ने पूर्व सांसद संजय सिंह को अमेठी से चुनावी मैदान में उतारा है । इस सीट पर पिछली बार उनकी पत्नी गरिमा सिंह ने चुनाव जीता था। यहां पर रानियों की लड़ाई में इस बार भाजपा ने राजा पर दांव लगाया है। भाजपा ने सुल्तानपुर जिले के 2 मौजूदा विधायक का टिकट काटकर लंभुआ से सीताराम वर्मा और सुल्तानपुर से विनोद सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।

आरपीएन सिंह के कट्टर समर्थक और कांग्रेस से भाजपा में आने वाले मनीष जायसवाल को पडरौना से ,अलका राय को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से , बसपा से भाजपा में आने वाली वंदना सिंह को सगड़ी से , बिहार के राज्यपाल फागु चौहान के पुत्र राम विलास चौहान को मधुबन से , संगीता बलवंत को गाजीपुर से , अनिल राजभर को शिवपुर से , रविन्द्र जायसवाल को वाराणसी उत्तर से , नीलकंठ तिवारी को वाराणसी दक्षिण से, रामशंकर पटेल को मड़िहान से , ओमप्रकाश पाण्डेय को इसौली से , कपिलदेव वर्मा को टांडा से विपिन सिंह को गोरखपुर ग्रामीण से , विजय राजभर को घोसी से , सौरभ श्रीवास्तव को वाराणसी कैंट से , रविंद्र त्रिपाठी को भदोही से और अनुराग सिंह को चुनार से उम्मीदवार घोषित किया है।

इससे पहले की 9 सूचियों में कुल मिलाकर भाजपा 315 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी थी। 10 वीं सूची के 45 उम्मीदवारों को मिलाकर भाजपा अब तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 360 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है।

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10, 14, 20, 23 और 27 फरवरी एवं 3 और 7 मार्च को मतदान होना है। मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment