UP: सीएम योगी और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Last Updated 07 Feb 2022 12:09:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक साथ उड़ाने की धमकी देने वाले एक ट्वीट के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

पुलिस ने ट्वीट के बाद मंदिर परिसर में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

'लेडी डॉन' नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि लखनऊ, रेलवे और बस स्टेशनों पर विधानसभा को उड़ाने के लिए बम लगाए गए हैं और मुख्यमंत्री को भी भीम सेना की प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह मानव बम बनकर मारेंगी। राशिद ने बम लगा दिया हैं।

अगले ट्वीट में कहा गया कि सुलेमान भाई ने गोरखनाथ मठ में बम लगाया है। एक घंटे के बाद, उसी हैंडल से एक ट्वीट ने मेरठ सीडीए आर्मी कैंट में एक विस्फोट के बारे में चेतावनी दी, जिसमें कहा गया कि फुरकान भाई ने मेरठ में 10 स्थानों पर बम लगाए हैं।

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने कहा कि ट्वीट के बाद गोरखनाथ मंदिर और अन्य स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई विस्फोटक या डेटोनेटर नहीं मिला।

एसएसपी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह किसी तरह की शरारत है।'

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment