दो लड़कों की जोड़ी जनता को गुमराह कर रही : योगी

Last Updated 06 Feb 2022 04:41:02 AM IST

सपा व बसपा पर हमला बोलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी प्रदेश की जनता को गुमराह करती हुई घूम रही है।


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

एक लखनऊ में बैठकर मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को संरक्षण देता है और दूसरा दिल्ली में बैठकर दंगाइयों द्वारा किसानों पर चलने वाली गोली का तमाशा देखता है तब उन्हें जाति नजर नहीं आई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में भाजपा प्रत्याशी तेजेन्द्र निर्वाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले पूरे देश की नजर कैराना व कांधला पर थी। हर देशवासी चिंतित था।

1990 के दशक में वोटबैंक की राजनीति के लिए कश्मीर से पंडितों को पलायन के लिए मजबूर कर दिया था और पूर्व की सपा व बसपा सरकारों में कैराना से व्यापारियों व हिन्दुओं का पलायान हुआ जिसको भाजपा सरकार ने आकर बंद कराया।

उन्होंने सपा प्रत्याशी नाहिद हसन पर तंज कसते हुए कहा कि हिस्ट्रीशीटर जो पांच वर्ष बिलों में छिपे रहे वह चुनाव आते ही बिलों से बाहर निकलकर रेंगने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के लिए सुरक्षा महत्वपूर्ण है, जिसके लिए कानून का राज होना जरूरी है। सपा व बसपा न होती तो मुजफ्फरनगर में दंगे न होते। मुजफ्फरनगर दंगों के समय सुरेश राणा, संजीव बालियान व तेजेन्द्र निर्वाल हिन्दू हितों की रक्षा के लिए जेल गए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
शामली/थानाभवन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment