असदुद्दीन ओवैसी का दावा, चुनावी सभा से लौटते वक्त उनपर चली चार राउंड गोलियां

Last Updated 03 Feb 2022 09:17:55 PM IST

उत्तरप्रदेश चुनाव के मद्देनजर एक सभा को संबोधित कर लौट रहे एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने खुद पर एक हमला होने का दावा किया है। उनके अनुसार, कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयीं। 4 राउंड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए।


असदुद्दीन ओवैसी का दावा, उनपर चली चार राउंड गोलियां

एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं। वहीं उन्ही के पार्टी के एक नेता ने आईएएनएस को बताया कि, हापुड़ के पिलखुवा में छिजारसी टोल टैक्स की यह घटना बताई गई है, उनसे मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं। अभी इस घटना में कोई घायल हुआ है या नहीं इसकी ज्यादा जानकरी नहीं मिल सकी है।

जानकारी के मुताबिक, ओवैसी एक सभा से दिल्ली लौट रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई। इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।

उनकी गाड़ियों पर लेकिन गोलियों के निशान जरूर दिखाई दे रहे हैं।

जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त उनके साथ एआईएमआईएम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment