UP Election: CM योगी की भाषा को लेकर सपा ने की शिकायत, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Last Updated 03 Feb 2022 05:27:01 PM IST

समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी की भाषा पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग इस पर रोक लगाने की मांग की है।


(सांकेतिक फोटो)

समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विपक्ष के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भाषा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की बात कही है। सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा की मुख्यमंत्री जी विपक्ष के प्रति जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह मर्यादित, संयत और भद्र भाषा की श्रेणी में नहीं आता है। लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का कोई औचित्य नहीं है।

"मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने '10 मार्च के बाद बुलडोजर चलेगा' की धमकी दी। इसके अलावा ये लगातार सपा नेतृत्व को गुंडा, मवाली, माफिया बता रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने 01 फरवरी 2022 को मेरठ में सिवालखास और किठौर की सभाओं में कहा 'लाल टोपी मतलब दंगाई हिस्ट्रीशीटर' मुख्यमंत्री जी ने कैराना, मुजफ्फरनगर में कहा जो गर्मी दिखाई दे रही है। ये सब शांत हो जायेगी, गर्मी कैसे शान्त होगी मैं जानता हूं जैसी अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग किया गया है। वे लगातार धमकाने वाली भाषा बोल रहे हैं।"

सपा ने आयोग को भेजे गए पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री योगी जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वह मर्यादित, संयमित और भद्र की श्रेणी में नहीं आती है।

खासकर मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से तो मर्यादाविहीन भाषा व्यवहार की उम्मीद कतई नहीं की जाती है। अत: प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए इस संबंध में संज्ञान लें और निर्देश जारी करें।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment