UP Election: नामांकन दाखिल करने जा रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की कोशिश, ब्लेड और जहर समेत युवक गिरफ्तार
Last Updated 03 Feb 2022 03:59:48 PM IST
उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर उस समय ब्लेड से हमला करने का प्रयास किया गया, जब वह अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। हालांक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
![]() उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (फाइल फोटो) |
पुलिस ने उसके पास से एक ब्लेड और जहर की शीशी बरामद की है। मंत्री को नुकसान पहुंचाने से पहले हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने काबू कर लिया।
धूमनगंज पुलिस फिलहाल उस शख्स से पूछताछ कर रही है जिसकी पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज पश्चिम सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं, जिसे उन्होंने 2017 में जीता था।
मंत्री गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक साईं मंदिर गए थे।
| Tweet![]() |