सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मेरठ दौरे पर,लेंगे चुनावी माहौल का जायजा

Last Updated 01 Feb 2022 10:34:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी माहौल का जायजा लेगे।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

भाजपा मेरठ जिलाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सीएम योगी और डिप्टी सीएम मौर्य मेरठ की चार विधानसभाओ सीटो पर प्रत्याशियों के प्रचार के साथ मतदाताओं को साधेंगे। सीएम योगी सिवालखास व किठौर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को साधेंगे। वही ,डिप्टी सीएम केशव मौर्य सरधना और मेरठ महानगर में पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करेंगे।

सीएम योगी मंगलवार को सिवालखास के भूनी चौराहे के पास स्थित जेपी गार्डन में दोपहर 12 बजे मतदाताओं से संवाद करते हुए प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह का प्रचार करेंगे। इसके बाद सीएम योगी दोपहर 1:30 बजे किठौर के पीआरडी स्कूल प्रांगण और सिसौली पहुंचेंगे, जहां मतदाताओं से संवाद कर पार्टी प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी के लिए वोट मांगेंगे।

वही डिप्टी सीएम केशव मौर्य सुबह 11 बजे सरधना के गुनगुन फार्म हाउस, ग्राम महल में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। बाद में दोपहर 1 बजे दिल्ली रोड स्थित जगदीश मंडप में शहर विधानसभा के मतदाताओं से डोर-टू-डोर जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से वह जनता से भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील करेगे।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment