ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह का वीआरएस मंजूर, राजनीति में करेंगे एंट्री
कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने भी राजनीति में एंट्री कर ली है।
![]() ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह |
राजेश्वर सिंह का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का अनुरोध केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर खुला पत्र लिखकर दी।
उन्होंने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। साथ ही भरोसा दिलाया है कि वह पीएम मोदी के भारत को वि गुरु बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए अपना पूरा योगदान देंगे।
जल्द ही राजेश्वर सिंह के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की तैयारी है जिसके बाद वे अपने गृह जनपद सुल्तानपुर से चुनाव लड़ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि राजेश्वर सिंह ने करीब 24 वर्षो की सरकारी सेवा के बाद राजनीति में आने का निर्णय लिया है। वर्तमान में वह ईडी लखनऊ के ज्वाइंट डायरेक्टर थे।
साथ ही टूजी घोटाले की जांच के मद्देनजर दिल्ली में भी सक्रिय थे। ईडी में आने से पहले राजेश्वर सिंह दस वर्ष तक यूपी में पीपीएस अधिकारी रहे।
| Tweet![]() |