गरीबों को देंगे 10 रुपए में भोजन : अखिलेश

Last Updated 30 Jan 2022 02:06:40 AM IST

मुफ्त 300 यूनिट बिजली जैसी घोषणाओं के बाद अब अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर राज्य में गरीबों को 10 रुपये में भोजन देने का ऐलान कर दिया है।


अखिलेश यादव

इसके साथ ही युवा एवं रोजगार के लिए ‘अर्बन इम्प्लायमेंट गारंटी एक्ट’ बनाने का भी संकल्प लिया है।

गरीबों को 10 रुपये में भोजने देने के लिए सरकार बनने पर समाजवादी कैंटीन खोलने की घोषणा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  शनिवार को पश्चिमी यूपी में अपने चुनावी अभियान के दौरान गाजियाबाद में जयंत चौधरी के साथ आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की।

अखिलेश ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर के जरिए राज्य से भूख की समस्या को मिटाना है।’

इसके साथ ही समाजवादी किराना स्टोर स्थापित कर इनके जरिए गरीबों को सब्सिडाइज दरों पर राशन एवं अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जायेंगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment