सपा और भाजपा सरकार में फर्क साफ है : योगी

Last Updated 30 Jan 2022 02:02:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि राज्य में पूर्ववर्ती सपा की सरकार ने गाजियाबाद में ‘हज हाउस’ बनाया था, जबकि भाजपा की मौजूदा सरकार ने यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ‘कैलाश मानसरोवर भवन’ का निर्माण कराया, और इससे दोनों दलों के बीच अंतर साफ हो गया है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत प्रचार के लिए शनिवार दोपहर को गाजियाबाद और उसके बाद बागपत गए थे।

योगी ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकार ने गाजियाबाद में हज हाउस बनवाया था।

भाजपा सरकार ने यहां 94 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कराया है।

आस्था को सम्मान देता यह भवन श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात है। फर्क साफ है..!’’

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment