यूपी का चुनावी घमासान :आजम खान ने जेल से दाखिल किया नामांकन

Last Updated 27 Jan 2022 05:13:46 PM IST

रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान ने जेल के अंदर से ही अपनी नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। उनके वकील ने गुरुवार को रामपुर में उनका नामांकन पत्र दाखिल किया है।


समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान (फाइल फोटो)

खान सीतापुर जेल में बंद हैं। कोर्ट ने उन्हें जेल से चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है।

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए जेल अधिकारी आर.एस. यादव ने कहा कि आदेश के अनुसार रिटनिर्ंग ऑफिसर जेल पहुंचे और सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं।

खान 23 महीने से जेल में बंद है। उनके खिलाफ रामपुर जिले के विभिन्न थानों में करीब 100 मामले दर्ज हैं, जिनमें से कुछ अदालत में लंबित हैं।

ज्यादातर मामलों में कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर कर ली है।

हालांकि, अजीम नगर थाने में दर्ज जौहर विश्वविद्यालय के साथ शत्रु संपत्ति के विलय और लखनऊ के एक और मामले में उनकी जमानत लंबित है।

समाजवादी पार्टी ने आजम खान को रामपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की सुआर सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment